किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अपमानजनक है: शत्रुघ्न सिन्हा

prime-minister-kisan-mahan-nidhi-yojana-is-insulting-for-farmers-says-shatrughan-sinha
[email protected] । Feb 4 2019 8:46AM

कई ट्वीट करते हुए सिन्हा ने कहा कि वह पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उस बयान से सहमत हैं कि यह लेखानुदान नहीं था बल्कि वोटों का लेखा-जोखा था।

पटना। भाजपा से नाराज चल रहे नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरिम बजट में की गई घोषणा किसानों के लिए ‘अपमानजनक’ है।  मोदी सरकार ने अंतरिम बजट 2019-20 में घोषणा की है कि दो हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि रखने वाले 12 करोड़ किसानों को प्रत्येक साल छह हजार रुपये की राशि उनके खाते में इस साल से दी जाएगी। 

कई ट्वीट करते हुए सिन्हा ने कहा कि वह पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के उस बयान से सहमत हैं कि यह लेखानुदान नहीं था बल्कि वोटों का लेखा-जोखा था। उन्होंने कहा, ‘‘बजट का उस 60 फीसदी जनता से कोई लेना-देना नहीं था, जिनकी उम्र 35 साल से कम है और जो बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।' 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़