जागरूक जनप्रतिनिधि बनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के प्रेरणास्रोत : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
Creative Common

यह दिखाता है कि एक जागरूक जनप्रतिनिधि को कैसे कार्य करना चाहिए। सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में 40 हजार से अधिक कलाकारों ने पंचायत, खंड स्तर पर, विश्वविद्यालय और जनपद स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भाग लिया। इसमें गायन, वादन, नृत्य, नाट्य का मंचन किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि जन योजनाएं कैसे बनाई जाती हैं और फिर उन्हें कैसे क्रियान्वित किया जाता है, ये हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूक जनप्रतिनिधि बनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर हर भारतवासी गर्व की अनुभूति करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र में आयोजित अटल आवासीय विद्यालयों के उद्घाटन एवं सांसद सांस्कृतिक सम्मेलन के समापन समारोह के दौरान ये बातें कही। इससे पहले प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो देश और दुनिया को कुछ बड़ा देकर आते हैं। इस बार चंद्रयान की अभूतपूर्व सफलता, जी-20 सम्मेलन के जरिए वैश्विक मंच पर भारत की शक्ति और सामर्थ्य का प्रदर्शन, आदित्य एल-वन का सफल प्रक्षेपण और संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने कहा, ‘‘समाज के हर तबके के विकास के लिए कार्य योजना बनाना और उसे प्रभावी ढंग लागू करना है, यह आपके नेतृत्व क्षमता से हम सब सीखते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री का आज ये चौथा कार्यक्रम है।

सुबह दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद काशी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम, उसके बाद अटल आवासीय विद्यालयों के बच्चों से संवाद और अब 16 अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के साथ ही सांस्कृतिक कर्मियों का सम्मान। यह दिखाता है कि एक जागरूक जनप्रतिनिधि को कैसे कार्य करना चाहिए। सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में 40 हजार से अधिक कलाकारों ने पंचायत, खंड स्तर पर, विश्वविद्यालय और जनपद स्तर पर अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भाग लिया। इसमें गायन, वादन, नृत्य, नाट्य का मंचन किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़