Prime Minister Modi ने मोरारजी देसाई की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Morarji Desai
Creative Commons licenses

प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट के साथ ही आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की एक कड़ी का आडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें उन्होंने मोरारजी देसाई के बारे में विस्तृत चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मोरारजी भाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह भारतीय राजनीति के एक दिग्गज थे और ईमानदारी व सादगी के प्रकाश स्तंभ। उन्होंने अपार समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा की।

प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट के साथ ही आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की एक कड़ी का आडियो क्लिप भी साझा किया, जिसमें उन्होंने मोरारजी देसाई के बारे में विस्तृत चर्चा की थी। मोरारजी देसाई का जन्म 1896 में गुजरात में हुआ जो उस समय बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़