Varanasi Parliamentary Seat: 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नामांकन

Narendra Modi
ANI
अजय कुमार । Apr 30 2024 3:43PM

सातवें चरण के लिए सात मई से नामांकन शुरु हो रहा है। 11 मई को शनिवार है। 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं होगा। वहीं, 14 मई अंतिम दिन है। ऐसे में 13 मई सोमवार को प्रधानमंत्री का नामांकन होने की पूरी संभावना है।

लखनऊ। वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन कर सकते हैं। इसकी रणनीति गत दिवस वाराणसी के महमूरगंज के तुलसी उद्यान स्थित चुनावी कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बैठक कर बनाई। सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री दस मई के बाद नामांकन करेंगे। वहीं, पार्टी सूत्रों के मुताबिक 13 मई को सोमवार है। शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे।

सातवें चरण के लिए सात मई से नामांकन शुरु हो रहा है। 11 मई को शनिवार है। 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं होगा। वहीं, 14 मई अंतिम दिन है। ऐसे में 13 मई सोमवार को प्रधानमंत्री का नामांकन होने की पूरी संभावना है। सुनील बंसल ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री का नामांकन ऐतिहासिक और अभूतपूर्व हो, ऐसी चिंता हमें अभी से करनी है।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष के 'दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ' वाले तंज पर नड्डा का पलटवार, बोले- ग़म भुलाने के लिए ख्याल अच्छा है...

नामांकन में काशी के लोगों की भागीदारी होनी चाहिए और जनसैलाब सड़कों पर दिखाई दे। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मंडल प्रवासी, मोर्चों, सामाजिक संपर्क टोली, विशेष संपर्क टोली, मीडिया, सोशल मीडिया की टीम के साथ बैठक कर सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़