DRDO जासूसी मामले में पृथ्वीराज चव्हाण ने एनआईए जांच की मांग की

महाराष्ट्र विधानसभा में मामले की एनआईए जांच की मांग उठाते हुए चव्हाण ने यह भी सवाल किया कि डीआरडीओ के अधिकारी आरोपी प्रदीप कुरुलकर पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया है।
मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक उच्च पदस्थ अधिकारी की संलिप्तता से जुड़े जासूसी मामले को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को नहीं सौंपे जाने पर बृहस्पतिवार को हैरानी जताई। महाराष्ट्र विधानसभा में मामले की एनआईए जांच की मांग उठाते हुए चव्हाण ने यह भी सवाल किया कि डीआरडीओ के अधिकारी आरोपी प्रदीप कुरुलकर पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया है।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जयंत पाटिल ने कुरुलकर पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: लापता Army Jawan Javed Ahmad Wani को Jammu Kashmir Police ने ढूँढ़ निकाला, जानें क्या है पूरा मामला?
अन्य न्यूज़












