आपदा की घड़ी में निजी अस्पतालों को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी: शर्मा

rajasthan

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मरीजों का उचित उपचार उनकी जिम्मेदारी है सरकार यह सुनिश्चित भी करेगी। राज्य के कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में है। शर्मा ने कहा कि जयपुर सहित राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों में 3000 जांच प्रतिदिन की जा सकती हैं।

जयपुर। कोरोना वायरस महामारी के बीच कुछ निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों का इलाज करने से इनकार किए जाने की शिकायतों के बीच राज्य के चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि निजी अस्पतालों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी होगी। इसके साथ ही शर्मा ने राज्य में हालात को नियंत्रण में बताया है। शर्मा ने बताया कि मरीजों का इलाज नहीं करने वाले कुछ निजी अस्पतालों कोनोटिस दिए भेजे गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से यह बात सामने आई थी कि कुछ निजी अस्पताल मरीजों के इलाज में असर्मथता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी हो या सरकारी, इन अस्पतालों में आने वाले मरीजों के उपचार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: जयपुर में कोरोना संक्रमण के 48 नए मामले, प्रदेश में कुल 418 व्यक्ति संक्रमित

मंत्री ने कहा कि मरीजों का उचित उपचार उनकी जिम्मेदारी है सरकार यह सुनिश्चित भी करेगी। राज्य के कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में है। शर्मा ने कहा कि जयपुर सहित राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजों में 3000 जांच प्रतिदिन की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयपुर सहित कुछ जिलों को छोड़कर कहीं भी संक्रमण के मामलों के बढ़ने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा—अब तक 147 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो गये हैं जिनमें से 74 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़