राजस्थान से राज्यसभा जाएंगीं प्रियंका गांधी? अविनाश पांडे ने दिया यह जवाब

नयी दिल्ली। प्रियंका गांधी वाड्रा को जल्द ही राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों के बीच पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि प्रियंका संसद के ऊपरी सदन का सदस्य बनने की पूरी हकदार हैं। पांडे ने कहा कि हर राज्य में कांग्रेसजन की यह भावना है, लेकिन पार्टी में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हर कांग्रेसी की इच्छा है कि प्रियंका गांधी राज्यसभा की सदस्य बननी चाहिए। वह पार्टी की निर्विवाद नेता हैं और कोई भी राज्य इकाई उन्हें राज्यसभा भेजना चाहेगी।’’
Avinash Pande, Rajasthan Congress In-charge: Priyanka Ji (Priyanka Gandhi Vadra) is a well-accepted leader in the party, Rajasthan is one of the states which is in a position to send two people to Rajya Sabha. All workers and leaders of party wish to send her to Rajya Sabha. pic.twitter.com/n5bNnstWbD
— ANI (@ANI) February 19, 2020
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी पांडे ने यह भी कहा कि अगर कहा जाएगा तो राजस्थान से प्रियंका गांधी के नाम की निश्चित तौर पर अनुशंसा की जाएगी। इन दिनों लगातार ऐसी अटकलें हैं कि प्रियंका को जल्द ही राज्यसभा के लिए किसी राज्य से पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘हम अटकलों पर आधारित सवालों का जवाब नहीं देते।’’
अन्य न्यूज़