प्रियंका ने UP का ग्राफ साझा कर योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है

Priyanka Gandh

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का तर्क अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में हर शनिवार और रविवार की लॉकडाउन की घोषणा को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि यह लॉकडाउन का ‘वीकेंड बेबी पैक’ कोरोना संकट से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता को छिपाने का प्रयास है। उन्होंने एक ग्राफ शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले: 10 जुलाई को 1347 मामले आए,11जुलाई को 1403 और 12 जुलाई को 1388 मामले सामने आए।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, ‘‘लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का तर्क अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छिपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में हर शनिवार और रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन 

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन यानी हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़