J&K में राजनीतिक हलचल तेज, महबूबा मुफ्ती ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेताओं ने एक गठबंधन बनाने पर सहमति जतायी है। पीडीपी, नेकां, कांग्रेस नेतृत्व स्तर पर राजी हो गए हैं।
श्रीनगर। पीडीपी नेता अल्ताफ बुखारी ने बुधवार को यहां कहा कि पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस जम्मू कश्मीर में सरकार गठित करने के उद्देश्य से हाथ मिलाने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 87 सदस्यीय सदन में 60 विधायक प्रस्तावित गठबंधन करने को तैयार हो गये हैं।
Former J&K CM and President of PDP Mehbooba Mufti writes to J&K Governor Satya Pal Malik to stake the claim for forming govt in the state. The letter reads, "You might have gathered from media reports that Congress and NC have decided to extend support to our party to form govt." pic.twitter.com/F7coNfKO44
— ANI (@ANI) November 21, 2018
इस बीच महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की मदद से जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश किया। महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को पत्र लिखकर दावा किया कि उनके पास नेशनल कॉफ्रेंस के 15 और कांग्रेस के 12 सदस्यों का समर्थन है। मुफ्ती के 87 सदस्यीय विधानसभा में 29 विधायक है। वही PDP के बागी इमरान हुसैन ने दावा किया है कि उनके साथ PDP के 18 विधायक हैं। भाजपा ने भी कल अपनी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।
My leadership has confirmed it to us that the three parties (Congress, PDP & NC) have agreed to make a coalition to defend the special identity of the state politically and legally. Very soon you will get a good news: Altaf Bukhari, PDP pic.twitter.com/5tHEdBoOGJ
— ANI (@ANI) November 21, 2018
बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेताओं ने एक गठबंधन बनाने पर सहमति जतायी है। पीडीपी, नेकां, कांग्रेस नेतृत्व स्तर पर राजी हो गए हैं। गठबंधन की रूपरेखा क्या होगी, इसकी जानकारी अभी विधायकों तक नहीं आ पाई है और मुझे बस इतना ही बताया गया है।’’ पीडीपी नेता बुखारी ने इससे पहले दिन में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनके बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हम मुलाकात करते रहते हैं। मैंने गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं की किन्तु आमतौर पर हम सभी मिलते हैं।’’
बुखारी ने इस बात से इंकार किया कि उन्होंने सरकार गठन के सिलसिले में पीडीपी विधायकों की एक बैठक बुलायी है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं, बुखारी ने कहा, ‘‘इस तरह की कोई चीज नहीं है। नेताओं में से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा। यह मुद्दा मुख्यमंत्री बनने के बारे में नहीं है।’’उन्होंने कहा, ‘‘यह गठबंधन कश्मीर मुद्दे, कश्मीर की स्थिति, भारत के संविधान के तहत राज्य को मिली विशेष पहचान को संरक्षित रखने से संबंधित है।’’
पीडीपी नेता ने कहा, ‘‘निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में हमें लोगों की आकांक्षाओं और उभरती परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया देना होता है। अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए पर हमले हो रहे हैं। यह गठबंधन सत्ता में आने के लिए नहीं है।’’ यह पूछे जाने पर कि गठबंधन की औपचारिक घोषणा कब की जाएगी, उन्होंने कहा, ‘‘इसकी बहुत जल्द घोषणा की जानी चाहिए। ईद मिलाद उन नबी के मद्देनजर आज के लिए कोई योजना नहीं बनायी गयी है।’’
अन्य न्यूज़