हाथरस मामले के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम केजरीवाल भी पहुंचे

14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार किया था और मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मियों के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। प्रदर्शन स्थल पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर दी है ताकि प्रदर्शनकारियों की आवाजाही को रोका जा सके। जंतर-मंतर पर हाथरस पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने की खातिर इकट्ठा होने वालों में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, माकपा नेता बृंदा करात और सीताराम येचुरी, आप के नेता सौरभ भारद्वाज शामिल हैं।उत्तर प्रदेश में बलात्कार की घटना हुई, तो दूसरा कहता है कि राजस्थान में भी हो गया। ये क्या बात है? ये तो ग़लत है। उत्तर प्रदेश में क्यों हुए, राजस्थान में भी क्यों हुए, मध्य प्रदेश, मुंबई और दिल्ली में भी क्यों हुए। कहीं किसी का बलात्कार नहीं होना चाहिए :दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल https://t.co/GJSLm3W6WW pic.twitter.com/Itjwlx80e9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2020
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से सामूहिक बलात्कार किया था और मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई जिसके बाद बुधवार की रात को उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया। बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’’ अंतिम संस्कार किया गया।New Delhi: Youth Congress members dressed as Mahatma Gandhi, organise a demonstration at Jantar Mantar Road to protest the alleged Hathras gangrape pic.twitter.com/7fSfp53GFL
— ANI (@ANI) October 2, 2020
अन्य न्यूज़











