राम जन्मभूमि की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये जन सम्पर्क किया जाएगा: चंपत राय

Champat Rai

राय ने एक बयान में कहा कि देश की कम से कम आधी आबादी को मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने के लिये प्रत्येक हिस्से में घर घर जाकर संपर्क किया जाएगा।

नयी दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में मंदिर के निर्माण और जन्मभूमि के ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये मकर संक्रांति से माघ पूर्णिमा तक पूरे देश में जनसंपर्क किया जायेगा। राय ने एक बयान में कहा कि देश की कम से कम आधी आबादी को मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी से अवगत कराने के लिये प्रत्येक हिस्से में घर घर जाकर संपर्क किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माणः करोड़ों रामभक्तों के घर जाकर पैसा जुटाएगा विहिप

राय ने कहा, ‘‘जनसंपर्क का कार्य मकर संक्रांति से प्रारंभ करेंगे और माघ पूर्णिमा तक यह पूर्ण होगा।’’ उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण करोड़ों लोगों के स्वैच्छिक सहयोग से होगा। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हमने दस रुपये, एक सौ रुपये, एक हजार रुपये के कूपन एवं रसीदें छापी हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता योगदान के लिये लोगों को कूपन या रसीद देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत शीघ्र मंदिर के नींव का प्रारूप तैयार होकर निर्माण का कार्य शुरू होगा। संपूर्ण मंदिर पत्थरों से बनेगा और यह तीन मंज़िला होगा। हर मंज़िल की ऊंचाई 20 फुट होगी। मंदिर की लंबाई 360 फुट तथा चौड़ाई 235 फुट होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़