सीबीआई पर जनता, सरकार और न्यायपालिका विश्वास करती है: सीबीआई प्रमुख

public-government-and-judiciary-trust-cbi-cbi-chief-says
[email protected] । Aug 14 2019 9:35AM

डीपी कोहली के 18वें स्मृति व्याख्यान के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने हमेशा ही समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की कोशिश की है।

नयी दिल्ली। सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि पेंचीदा मामलों में जब भी निष्पक्ष जांच की मांग होती है, तब लोग सीबीआई जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी को सरकार, न्यायपालिका और लोगों का विश्वास हासिल है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को आर्मी चीफ की चेतावनी, LOC पर हर हरकत का मिलेगा करारा जवाब

डीपी कोहली के 18वें स्मृति व्याख्यान के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने हमेशा ही समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने की कोशिश की है। कुमार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय ने सीबीआई की मदद करने और मार्ग दिखाने में अहम भूमिका निभाई है।

इसे भी पढ़ें: शोभा डे का बासित को जवाब, कहा- भारत को बदनाम करने के लिए गढ़ रहे कहानी

All the updates here:

अन्य न्यूज़