Punjab Assembly: सदन ने चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Punjab Assembly
ANI

विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये सर्वोच्च बलिदान समाज को अत्याचार के आगे कभी न झुकने और सिद्धांतों पर दृढ़ रहने की सीख देते हैं।

पंजाब विधानसभा ने मंगलवार को दसवें सिख गुरु गुरु गोबिंद सिंह के पुत्र चार साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा ने बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी और माता गुजरी, बाबा जीवन सिंह, बाबा संगत सिंह और दीवान टोडरमल को भी याद किया।

विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि ये सर्वोच्च बलिदान समाज को अत्याचार के आगे कभी न झुकने और सिद्धांतों पर दृढ़ रहने की सीख देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को पूरी गरिमा और तैयारियों के साथ मनाया। राज्य विधानसभा में हुई चर्चा में भाग लेते हुए मान ने कहा कि साहिबजादों के महान बलिदानों का संपूर्ण मानवता के इतिहास में एक विशिष्ट स्थान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़