केन्द्र ने MSP मूल्य कटौती वापस नहीं ली तो पंजाब सरकार करेगी भरपाई: अमरिंदर

punjab-govt-to-compensate-farmers-if-centre-does-not-withdraw-msp-value-cut
[email protected] । May 9 2019 9:57AM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को ऐसी बात के लिए दंडित न होना पड़े जिसमें उनकी कोई गलती नहीं है।

समाना। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि यदि केन्द्र ने बरसात के कारण खराब हुए गेहूं के खरीद मूल्य में से मूल्य कटौती वापस लेने की उनकी मांग को नहीं माना तो राज्य सरकार किसानों की भरपाई करेगी। मूल्य कटौती के तहत बरसात के कारण गेहूं खराब होने की स्थिति में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: आप के आरोपों को अमरिन्दर सिंह ने किया खारिज, बोले- हमारे पास पूर्ण बहुमत है

सिंह ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को ऐसी बात के लिए दंडित न होना पड़े जिसमें उनकी कोई गलती नहीं है। राज्य सरकार एमएसपी पर लगायी जाने वाली मूल्य कटौती की भरपाई करेगी। इससे पूर्व उन्होंने यहां अपनी पत्नी एवं पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी परणीत कौर के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर पंजाब के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया ताकि राज्य सरकार को नीचा दिखाया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़