पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया; जालंधर से दो गिरफ्तार

 Punjab Police
ANI

आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया तथा 2.5 किलोग्राम आईईडी/आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया।

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को जालंधर से दो लोगों को गिरफ्तार कर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया और एक रिमोट कंट्रोल के साथ आरडीएक्स युक्त एक विस्फोटक उपकरण जब्त किया।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि परिष्कृत विस्फोटक सामग्री ‘आईईडी’ का उद्देश्य लक्षित आतंकवादी हमला करना था। डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता में काउंटर इंटेलिजेंस, जालंधर ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया तथा 2.5 किलोग्राम आईईडी/आरडीएक्स और एक रिमोट कंट्रोल बरामद किया।

इस मॉड्यूल को बीकेआई के सरगना हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर ब्रिटेन में रह रहे गुर्गा निशान जौरियन और आदेश जमराई द्वारा संचालित किया जा रहा था। यादव ने बताया कि मामले में दो लोगों गुरजिंदर सिंह और दीवान सिंह को जालंधर से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़