पंजाब एससी आयोग ने जाति आधारित नाम वाले गांवों, नगरों का दोबारा नामकरण करने की मांग उठायी

Punjab SC committee
प्रतिरूप फोटो

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कौर ने कहा कि अनुसूचित जाति से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि राज्य के अधिकांश गांवों, कस्बों, स्कूलों, मोहल्लों, और गलियों के नाम जाति आधारित हैं।

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्ष तेजिंदर कौर ने सोमवार को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन गांवों, कस्बों और अन्य जगहों के नाम बदलने को कहा, जिनके जाति आधारित नाम थे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कौर ने कहा कि अनुसूचित जाति से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा आयोग के संज्ञान में लाया गया है कि राज्य के अधिकांश गांवों, कस्बों, स्कूलों, मोहल्लों, और गलियों के नाम जाति आधारित हैं।

कौर ने मुख्य सचिव विनी महाजन से यह भी कहा कि आधिकारिक कामकाज में हरिजन और गिरिजन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़