पंजाब: पिकअप वाहन के नहर में गिरने से किशोर की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सड़क पर पिकअप के सामने अचानक आए एक जानवर को बचाने के फेर में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने कहा कि पिकअप रावलपिंडी मोड़ के पास बिस्त दोआब नहर में गिर गया।

गढ़शंकर-कोट फतुही रोड पर 25 प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे एक पिकअप वाहन के नहर में गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात को सड़क पर पिकअप के सामने अचानक आए एक जानवर को बचाने के फेर में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने कहा कि पिकअप रावलपिंडी मोड़ के पास बिस्त दोआब नहर में गिर गया।

इस दुर्घटना में बदायूं (उत्तर प्रदेश) के निवासी आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी सभी यात्रियों को राहगीरों ने बचा लिया। पुलिस ने बताया कि आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़शंकर के सामान्य अस्पताल में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़