पार्टी के वादे पर उठाए सवाल, AAP ने पूर्व विधायक पर ले लिया ये एक्शन

AAP
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 7 2024 7:29PM

लोकसभा चुनाव 2024। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक आपको अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया है। अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन त्यागी ने कहा कि आजकल पार्टी के भीतर सच बोलना पार्टी विरोधी गतिविधि बन गई है। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की बुनियादी नींव को नष्ट करना पार्टी विरोधी है गतिविधि है।

आम आदमी पार्टी ने आज (7 जून) अपने पूर्व विधान सभा सदस्य (एमएलए) नितिन त्यागी को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों के बाद तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी ने ये आदेश आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा लिखे गए पत्र के माध्यम से जारी किये। उनके निलंबन के पीछे का कारण लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियां बताई गई हैं। दिल्ली संयोजक गोपाल राय द्वारा नितिन त्यागी को लिखे गए पत्र में कहा गया है हमारे संज्ञान में आया है कि आप लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Parliament Security Breach | संसद सुरक्षा में चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

लोकसभा चुनाव 2024। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित रहने तक आपको अपनी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने का निर्णय लिया है। अपने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन त्यागी ने कहा कि आजकल पार्टी के भीतर सच बोलना पार्टी विरोधी गतिविधि बन गई है। आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की बुनियादी नींव को नष्ट करना पार्टी विरोधी है गतिविधि है।

इसे भी पढ़ें: Maldives ने स्वीकार किया निमंत्रण, PM मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगे मुइज्जू

त्यागी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आजकल पार्टी में सच बोलना पार्टी विरोधी हो गया? पार्टी के मूल आधारों को खत्म करना पार्टी विरोधी होता है गोपाल राय जी। जिनके खिलाफ जनता ने भेजा था, उनके लिए ही जानता से वोट मांगना पार्टी विरोधी होता है। इससे पहले, निलंबन पत्र मिलने से पहले दिन में पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया था और दिल्ली में लोकसभा चुनाव में भारी हार के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़