विपक्षी नेताओं संग राहुल करेंगे नाश्ता ! संसद के बाहर सत्र चलाने की तैयारी में विपक्ष

Rahul
अंकित सिंह । Aug 2 2021 2:55PM

खबर यह आ रही है कि विपक्षी सांसद अब संसद से बाहर समानांतर सत्र चलाने के मूड में हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसद मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होंगे। माना जा रहा है कि इससे बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

पेगासस जासूसी मामला, कृषि कानून और अन्य मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी है। हंगामे की वजह से संसद का मानसून सत्र अब तक सुचारू ढंग से नहीं चल सका है। वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार को सड़क से संसद तक घेरने की तैयारी में है। खबर यह आ रही है कि विपक्षी सांसद अब संसद से बाहर समानांतर सत्र चलाने के मूड में हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक विपक्षी सांसद मानसून सत्र की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होंगे। माना जा रहा है कि इससे बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

इन सबके बीच खबर यह भी है कि राहुल गांधी ने विपक्ष के फ्लोर लीडर्स को मंगलवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर बुलाया है। इसमें दोनों सदनों के फ्लोर लीडर्स शामिल होंगे। आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए टीएमसी को भी आमंत्रित किया गया है। सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि विपक्षी सांसदों को एकजुट करने के लिए राहुल गांधी ने अपनी ओर से यह पहल की है।

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के लिए कांग्रेस की राह कितनी आसान ? क्या जी-23 के नेता कर पाएंगे स्वीकार ?

इससे पहले भी राहुल गांधी विपक्षी सांसदों को एकजुट करने की कोशिश कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही हमने देखा कि राहुल गांधी ने विपक्षी सांसदों और नेताओं के साथ एक बैठक की थी। इसके अलावा वह विजय चौक पर विपक्षी नेताओं के साथ प्रेस वार्ता भी कर चुके हैं। अब वह विपक्षी नेताओं के साथ कांस्टिट्यूशन क्लब में नाश्ता करेंगे और चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि संसद का मौजूदा मानसून सत्र 19 जुलाई से चल रहा है जिसमें लगातार हंगामा हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़