पेट्रोल के दाम बढ़ने पर राहुल का आरोप- जनता को खुलेआम लूट रही है सरकार

कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘सरकार जनता को खुलेआम लूट रही है’’। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।’’
कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।महँगा पेट्रोल और बढ़ते दाम,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2020
जनता को लूटे सरकार खुलेआम।https://t.co/oxVqr5YOWi
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
