पेट्रोल के दाम बढ़ने पर राहुल का आरोप- जनता को खुलेआम लूट रही है सरकार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26 2020 6:54AM
कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘‘सरकार जनता को खुलेआम लूट रही है’’। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।’’
कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपये पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है।महँगा पेट्रोल और बढ़ते दाम,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2020
जनता को लूटे सरकार खुलेआम।https://t.co/oxVqr5YOWi
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़