राहुल का दावा, बैंकिंग व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के प्रयास में उर्जित पटेल को हटना पड़ा

राहुल

कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, पटेल ने कहा है कि दिवाला और दिवालियापन संहिता कानून को लेकर सरकार के साथ उनका मतभेद हुआ था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बैंकिंग व्यवस्था को साफ-सुथरा करने के प्रयास के चलते उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से हटना पड़ा। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘बैंकिंग व्यवस्था की सफाई के प्रयास के चलते उनको पद से हटना पड़ा। ऐसा क्यों है? प्रधानमंत्री नहीं चाहते थे कि वह कर्ज की अदायगी न करने वालों पर हाथ डालें।’’ भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि सनसनीखेज बातों की एक लाइन लिख देने भर से कांग्रेस नेता अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ नहीं बन जाते हैं। कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, पटेल ने कहा है कि दिवाला और दिवालियापन संहिता कानून को लेकर सरकार के साथ उनका मतभेद हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़