राहुल की मांग, कोविड अस्पताल में आग लगने की गंभीरता से जांच होनी चाहिए

Rahul

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 26 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। इन सभी को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस के उपचार के लिए निर्धारित एक अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं की गंभीरता से जांच करानी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजकोट के कोविड अस्पताल में आग लगने की खबर परेशान करने वाली है। अगस्त महीने में इसी तरह अहमदाबाद में भी आग लगी थी। सरकार को इन मामलों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अपनी जान गंवाने वाले मरीजों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।’’ उल्लेखनीय है कि राजकोट शहर में बृहस्पतिवार देर रात निर्दिष्ट कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से पांच मरीजों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 26 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। इन सभी को दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़