दिल्ली की अराजकता पर PM मोदी ने बंद की हैं अपनी आंखें: राहुल गांधी

rahul gandhi attacks on pm amoid and delhi cm kejriwal

राजधानी दिल्ली में चल रहे ड्रामे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली की अराजकता पर पीएम ने आंखें बंद की है।

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चल रहे ड्रामे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली की अराजकता पर पीएम ने आंखें बंद की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के ड्रामे से जनता पीड़ित है। बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए दोनों नेताओं पर हमला बोला। 

इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि ‘बढ़े हुए अहंकार’ के कारण नगर के लोग परेशान हो रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के समक्ष ‘ खेद ’ प्रकट कर इस संकट को समाप्त करना चाहिए। 

आप विधायकों ने 19 फरवरी की देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रकाश से कथित तौर पर हाथापाई की थी। माकन ने ट्वीट किया, ‘2014 में 49 दिन की सरकार चलाने के बाद रेडियो विज्ञापनों के जरिये केजरीवाल का वह ‘माफीनामा’ मुझे आज भी याद है। अब मजीठिया, जेटली, सिब्बल से माफी मांगना... वह मुख्य सचिव से खेद क्यों नहीं प्रकट कर रहे हैं और संवैधानिक तरीके से सरकार क्यों नहीं चला रहे हैं, जैसा उनसे अपेक्षित है? दिल्ली को उनके बढ़े हुए अहंकार का दंश क्यों झेलना चाहिए?’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़