Rahul Gandhi ने अस्वस्थ होने के बाद केरल में चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

इससे पहले दिन में, गांधी ने रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन रैली में भाग नहीं लिया। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “वह अचानक बीमार हो गए और फिलहाल नयी दिल्ली से रवाना होने में असमर्थ हैं।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अस्वस्थ होने के कारण केरल में 22 अप्रैल का अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिया है। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के संयोजक एम. एम. हसन ने कहा कि सोमवार को होने वाली गांधी की सभी जनसभाएं रद्द कर दी गई हैं।

इससे पहले दिन में, गांधी ने रांची में ‘इंडिया’ गठबंधन रैली में भाग नहीं लिया। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “वह अचानक बीमार हो गए और फिलहाल नयी दिल्ली से रवाना होने में असमर्थ हैं।”

कांग्रेस महासचिव रमेश ने कहा, “श्री राहुल गांधी आज सतना और रांची में प्रचार करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, जहां ‘इंडिया’ की रैली प्रस्तावित थी। वह अचानक बीमार हो गए और फिलहाल नयी दिल्ली से रवाना होने में असमर्थ हैं।” गांधी वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। केरल की 20 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़