Rahul Gandhi संविधान पर दक्षिण गोवा के कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर स्पष्टीकरण दें: विनोद तावड़े

Rahul Gandhi
ANI

तावड़े ने कहा कि एक तरफ गोवा में कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि संविधान बदला जाना चाहिए तो दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दावा कर रहे हैं कि भाजपा 400 से अधिक लोकसभा सीट जीत जाने पर संविधान बदल देगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावड़े ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से उनकी पार्टी के प्रत्याशी विरिआतो फर्नाडीज के उस बयान पर अवश्य स्पष्टीकरण देना चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि सन 1961 में गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त कराये जाने के बाद उसपर भारतीय संविधान थोपा गया है।

तावड़े ने कहा कि एक तरफ गोवा में कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि संविधान बदला जाना चाहिए तो दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दावा कर रहे हैं कि भाजपा 400 से अधिक लोकसभा सीट जीत जाने पर संविधान बदल देगी।

उन्होंने खरगे के बयान पर कहा, ‘‘भाजपा ने बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को घोषणापत्र जारी किया। चूंकि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहा है। मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी सामने आकर संविधान के बारे में गोवा में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा दिये गये बयान पर टिप्पणी करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़