Rahul Gandhi ने गोवा में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, लोस चुनाव पर चर्चा की

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गोवा के निजी दौरे पर बुधवार रात को दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचे थे और फिर पणजी के समीप एक होटल में ठहरे। उन्होंने देर रात को गोवा के कांग्रेस विधायकों के साथ भोजन किया और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित पाटकर से भी मुलाकात की।

पणजी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा में पार्टी के नेताओं और विधायकों से मुलाकात की तथा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव, पार्टी को मजबूत बनाने तथा अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा की। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गोवा के निजी दौरे पर बुधवार रात को दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचे थे और फिर पणजी के समीप एक होटल में ठहरे। उन्होंने देर रात को गोवा के कांग्रेस विधायकों के साथ भोजन किया और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित पाटकर से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: Manipur: बिष्णुपुर इलाके में हुई ताजा झड़पें, 17 लोग घायल, इंफाल घाटी में फिर से लगा कर्फ्यू

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के तीन विधायक हैं। पाटकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राहुल का दौरा निजी है लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनावों, पार्टी को मजबूत बनाने तथा अन्य राजनीतिक मुद्दों के बारे में चर्चा की।’’ उन्होंने बताया कि राहुल गांधी उत्तर गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़