पंजाब की स्थिति को संभालने में जुटे राहुल गांधी ! मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से 2 घंटे तक की बात

Rahul Gandhi Punjab

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक नई पार्टी का गठन करने वाले हैं और उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी। कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई लोग उनके संपर्क में हैं। जिसके बाद कांग्रेस के भीतर घमासान मच गया और राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुला लिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। इस दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि राहुल गांधी और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच में करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के 'शराब छोड़ो' नियम से दुविधा में राहुल गांधी ! सिद्धू बोले- पंजाब में हर कोई पीता है  

नेताओं को संभालने में जुटे राहुल !

आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक नई पार्टी का गठन करने वाले हैं और उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी। कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई लोग उनके संपर्क में हैं। जिसके बाद कांग्रेस के भीतर घमासान मच गया और राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को मिलने के लिए बुला लिया। 

इसे भी पढ़ें: क्या हल होगा कृषि कानून का मुद्दा ? अमित शाह से मुलाकात करेंगे कैप्टन अमरिंदर 

राहुल ने रंधावा से की थी मुलाकात

चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात के पहले राहुल गांधी ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक रंधावा ने राहुल गांधी से बेअदबी के मुद्दे और ड्रग माफिया से संबंधित विषय पर राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कार्रवाई के बारे में चर्चा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़