रेल मंत्री ने लगातार दूसरे दिन लोकल ट्रेन में यात्रा की

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 23, 2016 10:50AM
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों से बातचीत की। प्रभु ने खार रोड स्टेशन पर लोकल ट्रेन पकड़ी और वह विले पार्ले स्टेशन पर उतरे।
मुंबई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन यहां एक लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों से बातचीत की। पश्चिमी उपनगर खार में एक कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभु ने खार रोड स्टेशन पर लोकल ट्रेन पकड़ी और वह पश्चिमी लाइन पर विले पार्ले स्टेशन पर उतरे। इसके बाद वह विले पार्ले में एक दूसरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए।
गुरुवार को प्रभु ने करी रोड स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन ली थी और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर उतरे थे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़