रेलवे बना रहा है मणिपुर में सबसे ऊंचा पुल

bridge

रेलवे की यह परियोजना,सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों को ब्रॉडगेज से जुड़ने और सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत करना है।

मणिपुर में रेलवे सबसे ऊंचा पुल बना रहा है। यह पुल यूरोप  के मोंटेनेग्रो में बने 139 मीटर माला रेजिका वायडक्ट के रिकॉर्ड को तोड़ देगा। रेलवे यह पुल 141 मीटर तकरीबन 34 मंजिला इमारत के बराबर की ऊंचाई पर बना रहा है। परियोजना में लगे मुख्य इंजीनियर संदीप शर्मा ने बताया कि जब यह काम पूरा हो जाएगा तो,  111 किलोमीटर की दूरी  दो ढाई घंटे में ही तय की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस आलाकमान हिमाचल में पार्टी के ढांचे में बदलाव लाने के तौर-तरीकों पर काम कर रहा है सुक्खू बोले

 रेलवे की यह परियोजना,सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों को ब्रॉडगेज से जुड़ने और सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत करना है।  रेलवे ने इस योजना को लेकर कहा है कि फुल की कुल लंबाई 703 मीटर होगी पुल के खंभों को बनाने के लिए हाइड्रोलिक आदर्श का इस्तेमाल किया  गया है।

इसे भी पढ़ें: जानिए दुनिया के कौन-कौन से हिस्से में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन

 केंद्र सरकार ने इसके लिए बजट में 13809 करोड रुपए की घोषणा की थी। परियोजना को मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है।  इस परियोजना का काम 2008 में शुरू हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़