आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना

Rain
ANI

एपीएसडीएमए के अनुसार, अनकापल्ली जिले के मदुगुला में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस और वाईएसआर कड़पा जिले के दुवुरु में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। अल्लूरी सीताराम राजू, प्रकाशम जिलों और रायलसीमा क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना है।

अधिकारियों ने आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर कुर्मानध ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए, किसानों और मजदूरों को सतर्कता बरतनी चाहिए और खुली जगहों, पेड़ों और खंभों के नीचे रहने से बचना चाहिए।’’

एपीएसडीएमए के अनुसार, अनकापल्ली जिले के मदुगुला में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस और वाईएसआर कड़पा जिले के दुवुरु में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, नांदयाल जिले के कोथापल्ली, एनटीआर जिले के कोंडापल्ली और पलनाडु जिले के अमरावती में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़