लाउडस्पीकर पर बनी फिल्म के अधिकार राज ठाकरे की पार्टी ने खरीदे, MNS इसे रिलीज करने का कर सकती है आधिकारिक ऐलान

Raj Thackeray
ANI
अभिनय आकाश । Apr 21 2022 2:28PM

मनसे की तरफ से एक मई को राज ठाकरे की जनसभा की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए मनसे ने घोषणा की है कि वह अनुमति लेकर जनसभा करेगी और अनुमति न मिलने पर भी। इसके साथ ही लाउडस्पीकर मामले पर बनी फिल्म के राइट्स राज ठाकरे की पार्टी ने खरीद लिए हैं।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के राज्य सरकार को तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी के बाद सूबे की सियासत काफी गर्म है। राज्य में तमाम दलों के नेताओं की ओर से राज ठाकरे के बायन को लेकर प्रतिक्रियाों का दौर भी सामने आ रहा है। मुंबई पुलिस ने भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने घोषणा की है कि वह 1 मई को औरंगाबाद में जनसभा करेंगे। इसके साथ ही मनसे ने लाउडस्पीकर के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए इसको लेकर फिल्म रिलीज करने वाली है। 

इसे भी पढ़ें: नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का हुआ तबादला, अजान के वक्त हनुमान चालीसा पर रोक का दिया था फैसला

मनसे की तरफ से एक मई को राज ठाकरे की जनसभा की तैयारी की जा रही हैं। इसके लिए मनसे ने घोषणा की है कि वह अनुमति लेकर जनसभा करेगी और अनुमति न मिलने पर भी। इसके साथ ही लाउडस्पीकर मामले पर बनी फिल्म के राइट्स राज ठाकरे की पार्टी ने खरीद लिए हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म काफी वक्त से बनकर तैयार थी, लेकिन इसे रिलीज नहीं किया जा सका था। अब मनसे वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ये फिल्म रिलीज करने का ऐलान कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार के इस फैसले की उमा भारती ने जमकर की तारीफ, बोलीं- MP में भी लिया जाए ऐसा निर्णय

बता दें कि प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर सियासत चरम पर है। पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गरम है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार के  गृह विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी। वहीं सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत की तरफ से लाउडस्पीकर को लेकर एक केंद्रीय मसौदा लागू करने की बात कही गई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़