Rajasthan में दो साल में जनकल्याण और विकास की नींव हुई मजबूत: मुख्यमंत्री शर्मा

CM Sharma
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है और लगभग 200 कर्मचारियों को अनुशासनहीनता सहित विभिन्न मामलों में निलंबित किया गया है तथा 34 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण और विकास की ऐसी मजबूत नींव तैयार की है, जिसका लक्ष्य राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाना है।

शर्मा, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के कल्याण के साथ राज्य में आधारभूत ढांचे का विकास, औद्योगिक विस्तार और युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार पर राज्य सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ काम किया है।

शर्मा ने कहा कि सुशासन, सेवा एवं संवेदनशीलता हमारी सरकार की कार्य संस्कृति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ हो तथा इसी कड़ी में ग्रामीण और शहरी शिविरों के माध्यम से योजनाओं व सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किए हैं। उन्होंने कहा कि हम पांच वर्ष के कार्यकाल में चार लाख युवाओं को सरकारी नियुक्तियां के लक्ष्य पर प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं जबकि दो साल में 92 हजार से अधिक पदों पर युवाओं को नियुक्तियां दी गई हैं।

शर्मा ने कहा कि वहीं 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं।आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने इस दौरान भीलवाड़ा में 322 करोड़ रुपये से अधिक राशि के 30 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है और लगभग 200 कर्मचारियों को अनुशासनहीनता सहित विभिन्न मामलों में निलंबित किया गया है तथा 34 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी जा चुकी है। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई दिशा मिल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़