Rajasthan Foundation ने कनाडा में रहने वाले राजस्थानियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किए

Rajasthan Foundation Helpline
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

इन संपर्क नंबरों को दुनिया भर में फैले राजस्थानी प्रवासियों द्वारा साझा किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन्हें सहायता की आवश्यकता है वे राजस्थान फाउंडेशन तक पहुंच सकें।

राजस्थान फाउंडेशन ने कनाडा में रहने वाले राजस्थानियों की खुशहाली और समुचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर +91 83060 09838, 0141-2229111 और 011-23070807 हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कनाडा में उभरती स्थिति पर राजस्थानियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद नंबर लॉन्च किए गए।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया, कनाडा में राजस्थानियों को चिकित्सा आपात स्थिति, कानूनी पूछताछ और सामान्य सहायता सहित विभिन्न जरूरतों के लिए सहायता प्राप्त करने के लिए एक सीधा और विश्वसनीय चैनल प्रदान करने के लिए ये समर्पित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

उन्होंने यह भी अपील की कि इन संपर्क नंबरों को दुनिया भर में फैले राजस्थानी प्रवासियों द्वारा साझा किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन्हें सहायता की आवश्यकता है वे राजस्थान फाउंडेशन तक पहुंच सकें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़