Rajasthan: सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित चार की मौत

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 7 2023 10:49AM
फतेहपुर सदर थाने के अधिकारी ने बताया कि, यह हादसा सालासर-फतेहपुर मार्ग पर तड़के लगभग पांच बजे हुआ, जिसमें एक कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।
जयपुर। राजस्थान में सीकर के पास बुधवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। फतेहपुर सदर थाने के अधिकारी ने बताया कि, यह हादसा सालासर-फतेहपुर मार्ग पर तड़के लगभग पांच बजे हुआ, जिसमें एक कार सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें: Cyclonic storm ‘बिपरजॉय’में तब्दील हुआ अरब सागर के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र: आईएमडी
अधिकारी के मुताबिक, हादसे में कार में सवार पुलिस कांस्टेबल रेवंतराम और तीन अन्य युवकों-तेजाराम, शाहरुख व रियाज की मौत हो गई। ये चारों जोधपुर जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़