राजस्थान सरकार का बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन

[email protected] । Aug 10 2016 4:44PM

बाढ़ प्रभावित चितौड़गढ़ तथा अन्य स्थानों में वर्षा रूकने से हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं।

जयपुर। राजस्थान के बाढ़ प्रभावित चितौड़गढ़ तथा अन्य स्थानों में वर्षा रूकने से हालात में तेजी से सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं। खराब मौसम को देखते हुए पाली, चितौड़गढ़ और भीलवाड़ा में सेना की एक एक कॉलम और उदयपुर में वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर ऐहतियात के तौर पर तैनात किया हुआ है ताकि सूचना मिलते ही राहत के लिए रवाना हो सके।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित चितौड़गढ़, पाली में हालात में सुधार हो रहा है वहीं भीलवाड़ा और जोधपुर में भी हालात सुधर रहे हैं। चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार के अनुसार, जिले में तेज वर्षा का दौर थमने के कारण बाढ़ के हालात में तेजी से सुधार हो रहा है और किसी भी स्थान पर लोग पानी में फंसे हुए नहीं है। सूत्रों के अनुसार, भीलवाड़ा, पाली समेत बाढ़ प्रभावित अन्य स्थानों पर भी हालात मंगलवार के मुकाबले सुधरे हैं। आपदा राहत दल प्रभावितों की मदद में जुटे हुए है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा के अनुसार, राज्य सरकार के अनुरोध पर भीलवाड़ा, पाली और चितौड़गढ़ में सेना की एक एक कॉलम और उदयपुर में वायु सेना का हेलीकॉप्टर ऐहतियात के तौर पर तैनात किया हुआ है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा जिले में दो क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत में सेना मदद कर रही है।

इधर मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक पाली में 290 मिमी, जालोर में 213 मिमी और जोधपुर में 173 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर में सुबह से ही रूक रूक कर वर्षा हो रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने मूसलाधार बारिश की वजह से जोधपुर क्षेत्र में जलभराव और पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण 11 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, तीन ट्रेनों का संचालन आंशिक रद्द किया गया और तीन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर आज गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया चितौड़गढ़ में, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी तथा बाल एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री अनीता भदेल अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। कटारिया ने चितौड़गढ़ में संवाददाताओं को बताया कि सरकार समय रहते बचाव के उपाय नहीं करती और तुरंत निर्णय नहीं लेती तो चितौड़गढ़ में काफी नुकसान होता। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पानी में फंसे कई लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। सरकार ने वर्षा शुरू होने से पहले ही वायु सेना और सेना को निकटवर्ती स्थान पर ऐहतियात के तौर पर तैनात कर देने से बचाव कार्य समय पर शुरू हो गए। गृह मंत्री ने बचाव, राहत और बाढ़ प्रभावित स्थानों का दौरा करने के बाद कहा कि वर्षा से जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें, जिला प्रशासन की मदद से नुकसान का आंकलन करवाने के बाद सरकार कानून के दायरे में आपदा राहत कोष से हरसंभव मदद देगी और दायरे से बाहर होने पर केंद्र सरकार से मदद लेकर दी जायेगी। उन्होंने माना कि वर्षा से कई लोगों के कच्चे घर, मवेशियों और सामान का नुकसान हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़