राजस्थान सरकार को भामाशाह योजना नहीं लानी चाहिए थी: गहलोत

rajasthan-government-should-not-have-taken-bamasha-plan-gehlot
[email protected] । Sep 16 2018 4:53PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार को भामाशाह योजना लानी ही नहीं चाहिए थी

जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार को भामाशाह योजना लानी ही नहीं चाहिए थी, क्योंकि हमने जब इस योजना को लागू किया था उस समय आंध्रप्रदेश की ऐसी ही योजना का अध्ययन किया था,जिसमें बहुत बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार पाया गया था। गहलोत ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने अपनी जिद को पूरा करने के लिये हमारी योजना को लागू की।

जयपुर के हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा कि 'भामाशाह' जैसी योजना आंध्रप्रदेश में भी थी और उस योजना में बडा भ्रष्टाचार था। उसमें यह नहीं पता था कि किसका ईलाज हो रहा, किस स्तर पर हो रहा और कहां हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने केवल योजनाओं का नाम बदलने का काम कर योजनाओं को कमजोर करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार भामाशाह योजना लेकर आयी है और करोडों रूपये भामाशाह कार्ड बनाने में खर्च किये गये और यह जांच का विषय है। उन्होंने सवाल किया कि जब आधार कार्ड पहले से है तो भामाशाह कार्ड क्यों बनवाये गये। गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण था और उनका पूरा कार्यकाल इतिहास में एक निकम्मी, नकारा और कुशासन के रूप में याद किया जायेगा भामाशाह योजना के तहत लाभार्थी को सीधा लाभ स्थानांतरण पहुंचाने की योजना है। योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा और उपचार की सुविधा लाभार्थियों को दी जाती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़