राजस्थान सरकार ने बीकानेर नगर निगम के आयुक्त को निलंबित किया

Court
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
जब उन्होंने उनसे उनके परिचय देने के बारे पूछा तो वो गुस्सा हो गये और उन्होंने निगम के दो-तीन गार्डों को बुलाकर उन पर थप्पड़ लगवा दिये। बाद में उन्होंने आरोप लगाया उन्हें जबरदस्ती स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार रात बीकानेर नगर निगम के आयुक्त गोपाल राम बिरडा को निलंबित कर दिया। बिरडा पर बीकानेर में एक निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय व्यवसायी को जबरदस्ती थाने ले जाने का आरोप है। व्यवसायी संजय जैन का आरोप है कि आयुक्त शाम को मौके पर पहुंचे और निर्माण की अनुमति मांगी। जब उन्होंने उनसे उनके परिचय देने के बारे पूछा तो वो गुस्सा हो गये और उन्होंने निगम के दो-तीन गार्डों को बुलाकर उन पर थप्पड़ लगवा दिये। बाद में उन्होंने आरोप लगाया उन्हें जबरदस्ती स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

इस बीच बड़ी संख्या में व्यवसायी एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गये और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने उन्हें मामले की जांच का आश्वासन दिया। बाद में देर रात कार्मिक विभाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी बिरडा को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। बिरडा के खिलाफ जांच लंबित है। हालांकि, संयुक्त सचिव (कार्मिक विभाग) देवेंद्र कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़