राजस्थान: स्कूल वैन-एसयूवी की भीषण टक्कर, 2 मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत, 5 घायल

Rajasthan School van
प्रतिरूप फोटो
ANI
Renu Tiwari । Nov 1 2025 1:15PM

राजस्थान के कोटा के पास इटावा में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन और एसयूवी की भीषण टक्कर में दो मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में पांच अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए, जिसे चश्मदीदों ने स्कूल वैन का टायर फटने के कारण हुआ बताया।

कोटा से करीब 80 किलोमीटर दूर इटावा कस्बे के पास शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की वैन और एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की टक्कर हो गई। घटना में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। इटावा के पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) शिवम जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई जब एक स्कूल की वैन 10 से 12 छात्रों को लेकर गैता गांव से इटावा स्थित एक निजी स्कूल जा रही थी। कस्बे के पास वैन का संतुलन बिगड़ने से वह बूंदी की ओर जा रही एक एसयूवी से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें: नोएडा के इस बाजार में लूट लो सर्दी के शानदार कपड़े! कम बजट में पाएं लेटेस्ट विंटर कलेक्शन

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पलट गए। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चश्मदीदों ने बताया कि स्कूल वैन का टायर फटने के बाद वह संतुलन खो बैठी थी। मृत छात्राओं की पहचान 15 वर्षीय तनु धाकड़ और आठ वर्षीय पारुल आर्य के रूप में हुई है। तनु कक्षा 10 की छात्रा थी और पारुल कक्षा चार में पढ़ती थी।

इसे भी पढ़ें: फिर छिड़ी भाषा पर जंग: सिद्धारमैया का केंद्र पर वार, बोले- कन्नड़ की उपेक्षा क्यों?

पुलिस ने बताया कि पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में वैन चालक और एसयूवी में सवार एक व्यक्ति को भी चोटें आई हैं जिन्हें इटावा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, एसयूवी चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़