राजघाट का बदलेगा स्वरूप, प्रवेश द्वारों पर होंगे बापू के उपदेश

[email protected] । Jan 29 2017 3:05PM

राजघाट के प्रवेश द्वारों पर महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन और प्रेरक उपदेश लिखे जाएंगे और इस स्मारक स्थल का स्वरूप भी बदला जाएगा। सीपीडब्ल्यूडी इस दिशा में काम कर रही है।

राजघाट के प्रवेश द्वारों पर महात्मा गांधी के प्रसिद्ध कथन और प्रेरक उपदेश लिखे जाएंगे और इस स्मारक स्थल का स्वरूप भी बदला जाएगा। इसका बीड़ा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने उठाया है जो इस समाधि स्थल को नया रूप देने की तैयारी में है।

राजघाट के चार प्रवेश द्वारों पर महात्मा गांधी के 30 प्रसिद्ध कथनों को अंकित किया जाएगा। सीपीडब्ल्यूडी इस योजना पर दिल्ली शहरी कला आयोग (डीयूएसी) और राजघाट समाधि समिति के साथ मिलकर काम कर रहा है। समाधि स्थल की सुरक्षा व्यवस्था भी फिर से चाक चौबंद की जाएगी। ग्रेनाइट से बने द्वारों पर ये कथन सफेद संगमरमर से अंकित किए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़