जब चुनाव आयोग ने पूरे देश का चुनाव रोक दिया, कांग्रेस को मिले अस्थि यात्राएँ निकालने के लिए 21 दिन, PM मोदी ने राजीव गांधी की हत्या और EC पर खोल दिए कौन से राज

Rajiv Gandhi
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । May 24 2024 3:43PM

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद ईवीएम मैदान में आ गया है। आंकड़े पहले क्यों नहीं आए। हर दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में विवाद खड़े किए जा रहे हैं। भारत की चुनाव प्रक्रिया पर वो सवाल खड़े करना चाहते हैं। ये हरकत छोटी नहीं है। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ही दुनिया में दाग लग जाए यही इनका मकसद है। इस चुनाव के बाद भारत का प्रधानमंत्री दुनिया की सीनियर कैटेगरी में आ जाएगा। उसी डर में ये हो रहा है। ये लोग चुनाव आयोग को गाली देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के बाद देश में लोकसभा चुनाव स्थगित करने पर सवाल उठाए। इसके बाद से ही कांग्रेस शासन के दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर ऑनलाइन बहस छिड़ गई। पीएम मोदी ने एक टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि आम तौर पर जब किसी उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है तो उस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव रद्द कर दिया जाता है लेकिन 1991 में देश भर में चुनाव स्थगित कर दिया गया था और कांग्रेस नेता राजीव गांधी के अंतिम संस्कार के बाद ही मतदान फिर से शुरू हुआ..क्या वह एक समान अवसर था?

इसे भी पढ़ें: 'योगी सरकार ने ​माफियाराज को किया खत्म, UP में बोले JP Nadda, PM Modi के नतृत्व में देश कर रहा विकास

पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद ईवीएम मैदान में आ गया है। आंकड़े पहले क्यों नहीं आए। हर दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में विवाद खड़े किए जा रहे हैं। भारत की चुनाव प्रक्रिया पर वो सवाल खड़े करना चाहते हैं। ये हरकत छोटी नहीं है। भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ही दुनिया में दाग लग जाए यही इनका मकसद है। इस चुनाव के बाद भारत का प्रधानमंत्री दुनिया की सीनियर कैटेगरी में आ जाएगा। उसी डर में ये हो रहा है। ये लोग चुनाव आयोग को गाली देते हैं। 

ईसीआई पर ऑनलाइन बहस

चुनाव आयोग पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी के तुरंत बाद, अखिलेश मिश्रा नाम के एक व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट करते हुए  उन दिनों के पेपर कटिंग को साझा किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे कांग्रेस ने लोगों से पार्टी को वोट देने की अपील की। चुनाव आयोग के नियम यह कहते हैं कि यदि चुनाव के दौरान किसी उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है, तो उस विशेष सीट पर चुनाव रद्द कर दिया जाता है और बाद की तारीख में कराया जाता है। सिर्फ एक सीट के लिए पूरा चुनाव स्थगित करने का कोई नियम नहीं है। मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फिर भी, मई 1991 में जब राजीव गांधी की हत्या हुई थी तब बिल्कुल यही किया गया था। पूरे चुनाव को तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने पेपर कटिंग का हवाला देते हुए कहा कि उस वक्त के सात मुख्यमंत्रियों ने चुनाव टालने का विरोध किया था, फिर भी तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन ने चुनाव टाल दिया। कई लोगों ने इसे लोकतंत्र और संविधान की हत्या बताया था। 

इसे भी पढ़ें: लाहौर से चेक करके आया हूं, 'पाकिस्तान के परमाणु बम' वाले बयान पर पीएम मोदी का जवाब

एक्स यूजर ने कहा कि इन तीन हफ्तों का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने सहानुभूति वोट पाने के लिए किया। राजीव गांधी की हत्या से पहले, कांग्रेस पूरी तरह से ख़त्म होने की ओर बढ़ रही थी। तीन सप्ताह के स्थगन का उपयोग कांग्रेस पार्टी द्वारा जुलूस निकालने के लिए किया गया। अंतिम संस्कार यात्राएँ निकालीं। बाद में शेषन को कांग्रेस ने भारी इनाम दिया और उन्हें लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ कांग्रेस का उम्मीदवार भी बनाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़