'योगी सरकार ने ​माफियाराज को किया खत्म, UP में बोले JP Nadda, PM Modi के नतृत्व में देश कर रहा विकास

Yogi government
ANI
अंकित सिंह । May 24 2024 2:40PM

नड्डा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान, दुनिया का कोई नेता नहीं जानता था कि इससे कैसे लड़ा जाए। अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे देश तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है ​या मानवता जरूरी है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने कड़ा फैसला लिया, लॉकडाउन लगाया और कहा, जान है तो जहान है।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले माफियाराज के लिए जाना जाता था, यहां हमारी बहनें, बहू, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, यहां से व्यापारी पलायन कर रहे थे। आज योगी सरकार में उत्तर प्रदेश से ​माफियाराज को खत्म किया गया, माफियाओं का साथ देने वाले आज जेल में हैं। आज यहां व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं और बेटियां उन्मुक्त होकर अपने विकास में लग गई हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले मोबाइल फोन पर 'मेड इन चाइना', 'मेड इन कोरिया', 'मेड इन जापान' लिखा होता था, लेकिन आज उन पर 'मेड इन इंडिया' लिखा होता है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 54 दिनों में 170 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं CM Yogi, 12 राज्यों का भी किया है दौरा

नड्डा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान, दुनिया का कोई नेता नहीं जानता था कि इससे कैसे लड़ा जाए। अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे देश तय नहीं कर पाए कि अर्थ जरूरी है ​या मानवता जरूरी है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने कड़ा फैसला लिया, लॉकडाउन लगाया और कहा, जान है तो जहान है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने डेढ़ महीने में देश को कोरोना से लड़ने के लिए सक्षम बनाया और फिर मोदी जी ने कहा जान भी है, जहान भी है। लॉकडाउन हटाया और देश को विकास की राह पर अग्रसर किया।

इसे भी पढ़ें: Sixth Phase of Elections in UP: राजा भैया का कहीं कोई प्रभाव नहींः ओमप्रकाश राजभर

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले इंदिरा आवास योजना के तहत एक पंचायत में सिर्फ 2 आवास मिलते थे। जबकि आज पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ आवास का निर्माण किया गया है। अगले पांच साल में 3 करोड़ और नए आवास का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आपके घर का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर योजना के तहत हर घर की छत पर सौर ऊर्जा लगाई जाएगी। जिससे हर घर को मुफ्त बिजली मिलेगी और जो बिजली बचेगी उसे सरकार खरीदेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़