पाक को राजनाथ का जवाब, आपके वजूद का सम्मान लेकिन कश्मीर मामले में सुने जाने का कोई हक नहीं

rajnath-answer-to-pakistan-respect-for-your-existence-but-no-right-to-be-heard-in-kashmir-case
अभिनय आकाश । Aug 29 2019 11:43AM

राजनाथ ने कहा कि हम पाकिस्तान से बात कैसे कर सकते हैं जब वह आतंक का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहता है। हम पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध रखना चाहते हैं। पहले उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख दौरे पर हैं। किसान-जवान विज्ञान मेले का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। डीआरडीओ के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं है। मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर उसका कब था। कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था। पाकिस्तान को अपने कब्जे वाले कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के हल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

राजनाथ ने कहा कि हम पाकिस्तान से बात कैसे कर सकते हैं जब वह आतंक का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहता है। हम पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध रखना चाहते हैं। पहले उसे भारत के खिलाफ आतंकवाद का इस्तेमाल बंद करना चाहिए। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान बन गया, तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं। पाकिस्तान को इस मामले में सुने जाने का कोई हक नहीं है। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने मुझसे कहा कि अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाना भारत का आंतरिक मामला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़