राजनाथ को भरोसा, पूर्व सैनिकों के लिये खुले दिल से योगदान करेगा कॉर्पोरेट सेक्टर

rajnath-confident-corporate-sector-will-contribute-with-open-heart-for-ex-servicemen
[email protected] । Dec 3 2019 8:55AM

इससे पूर्व कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सिंह ने सैनिकों की बहादुरी और राष्ट्र की सेवा में किये गए बलिदान को लेकर उनकी प्रशंसा की।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि उन्हें भरोसा है कि कॉर्पोरेट सेक्टर और धनाढ्य लोग पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर “खुले दिल से योगदान” देंगे। सात दिसंबर को यहां सशस्त्र झंडा दिवस से पूर्व एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उदारतापूर्वक ‘भारत के वीर’ कोष के लिये धन दिया है और जब उन्होंने गृह मंत्री का पद छोड़ा था तो तब इसमें करीब 300 करोड़ रुपये थे। 

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में सिंह रक्षा मंत्री थे। सिंह ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध नहीं कर रहा, बल्कि मुझे भरोसा है कि जब राष्ट्रीय गर्व की बात आएगी तो आप (कॉर्पोरेट क्षेत्र) अच्छा-खासा योगदान देंगे।” कॉर्पोरेट क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने कल्याणकारी गतिविधियों के लिये डीईएसडब्ल्यू फंड में मौके पर ही योगदान दिया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसी खास सेक्टर से अपील करने की कोई जरूरत नहीं है, वे स्व-प्रेरणा से ऐसा करेंगे। जिसकी जो क्षमता है, वो उससे पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये योगदान कर सकता है। हम सभी गौरवान्वित नागरिक हैं और लोग उनके लिये योगदान देंगे।’’

इसे भी पढ़ें: हैदराबाद प्रकरण पर जया बच्चन ने की वहां के सुरक्षा प्रभारी को जवाबदेह ठहराने की मांग

इससे पूर्व कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सिंह ने सैनिकों की बहादुरी और राष्ट्र की सेवा में किये गए बलिदान को लेकर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने पूर्व सैनिकों और कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों की मौजूदगी में कहा, ‘‘मुझे किसी योजना का खाका दीजिए कि हमारे पूर्व सैनिकों और उन परिवारों के लिये क्या किया जा सकता है जिन्होंने एक सैनिक को खोया है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़