राजनाथ सिंह ने कहा भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक क्षेत्रीय शक्ति और सुरक्षा प्रदाता के रूप में उभरा

 Rajnath Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत अपने नागरिकों और साझेदारों को मानवीय सहायता तथा आपदा राहत प्रदान करने की अपनी क्षमता के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक क्षेत्रीय शक्ति और सुरक्षा प्रदाता के रूप में उभरा है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारत अपने नागरिकों और साझेदारों को मानवीय सहायता तथा आपदा राहत प्रदान करने की अपनी क्षमता के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक क्षेत्रीय शक्ति और सुरक्षा प्रदाता के रूप में उभरा है। सिंह ने 28-30 नवंबर के दौरान यहां वायु सेना स्टेशन पर आयोजित किये जा रहे बहु-एजेंसी मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभ्यास ‘समन्वय 2022’ में भाग लिया।

इसे भी पढ़ें: वडोदरा में बोले जेपी नड्डा, नेहरू ने एक एम्स बनाया, वाजपेयी ने 6 और मोदी ने 15

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और प्रगति) के तहत, भारत प्राकृतिक आपदाओं जैसे खतरों से निपटते हुए क्षेत्र में आर्थिक विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई भागीदारों के साथ सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने क्षेत्रीय तंत्र के माध्यम से बहुपक्षीय साझेदारी को मजबूत किया है।’’ सिंह ने कहा कि एशिया, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ‘समन्वय 2022’ में मित्र राष्ट्रों की भागीदारी से आपदा प्रबंधन क्षमताओं में और वृद्धि होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़