राजनाथ बोले, युवाओं की भागीदारी के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता

Rajnath says, the country can not move ahead without the participation of youth
[email protected] । Apr 28 2018 5:16PM

देश के युवाओं को राष्ट्र के लिये अनमोल पूंजी बताते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बिना युवा शक्ति की भागीदारी के न तो देश आगे बढ़ पायेगा और न ही विकास हो सकेगा।

लखनऊ। देश के युवाओं को राष्ट्र के लिये अनमोल पूंजी बताते हुये केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि बिना युवा शक्ति की भागीदारी के न तो देश आगे बढ़ पायेगा और न ही विकास हो सकेगा। सिंह ने यहां इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें गर्व है कि वह परिषद से जुड़े रहे हैं।उन्होंने कहा,‘‘हम अपने नौजवानों को देश के विकास तक ही सीमित नहीं रखना चाहते है बल्कि हम चाहते है कि देश के युवा राष्ट्र निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।’’ सिंह ने कहा,‘‘ देश में आज 65 प्रतिशत जनसंख्या नौजवानों की है और ऐसे नौजवानों की है जिनकी आयु 35 साल से कम है। कोई भी देश अपने नौजवानों को बोझ नहीं मानता ​बल्कि युवा शक्ति को देश के विकास में सहायक मानता है और इससे देश को लाभ प्राप्त होगा।’’

उन्होंने कहा कि नौजवानों को देश के विकास में भागीदार बनाये बिना हम देश को उन ऊचांइयों पर नहीं ले जा सकते है, जिन ऊचांइयों पर हम ले जाना चाहते हैं। सिंह ने कहा, ‘‘मैं याद दिलाना चाहता हूं कि जब भारत को आजादी प्राप्त हुई तो यहां के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर लगभग तीन से साढ़े तीन प्रतिशत थी। दुनिया के अर्थशास्त्री यह कहते थे कि भारत ऐसा देश है जिसकी जीडीपी की दर में कोई बढोत्तरी नहीं हो सकती और यह तीन से साढे तीन फीसदी के आसपास ही रहेगी। लेकिन आजाद भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था कि जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बने तो वह देश की जीडीपी 8.4 फीसदी तक ले जाने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों को केवल रोजगार तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि हमें उनके अंदर की प्रतिभा को भी बाहर निकालना है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व गुरू के रूप में माना जाता है। हमारे युवाओं को चाहिये कि वे लोगों से विभिन्न मुद्दों पर मतभेद तो रखें लेकिन उनसे मनभेद नहीं रखें। हमें दूसरों की बातों को सुनने का भी धैर्य रखना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़