Tejas और Rafale के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Prachand लड़ाकू हेलीकॉप्टर में उड़ान भर रचा इतिहास

Prachand fighter helicopter
ANI

राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान में बैठ कर उड़ान भी भरी इसलिए यह उपलब्धि भी उनके नाम ही रहेगी कि राफेल लड़ाकू विमान में रक्षा मंत्री के रूप में सबसे पहले राजनाथ सिंह ही बैठे थे। अब राजनाथ सिंह ने जोधपुर एयरबेस पर हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड से उड़ान भरी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भरता की राह पर तो आगे बढ़ा ही रहे हैं साथ ही उनका प्रयास रहता है कि सुरक्षा बलों के साथ समय गुजार कर उनका हौसला बढ़ाया जाये और उनकी जरूरतों तथा समस्याओं को जानकर उनके मुद्दों का हल भी निकाला जाये। इसके अलावा रक्षा मंत्री के तौर पर राजनाथ सिंह ने कई साहसिक काम भी किये हैं। मसलन आपको याद होगा कि राजनाथ सिंह तेजस लड़ाकू विमान में बैठने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री बने थे। यही नहीं जब फ्रांस में उन्होंने विजयादशमी पर राफेल लड़ाकू विमान की शस्त्रपूजा की थी तब भी वह पहले ऐसे रक्षा मंत्री बन गये थे जिन्होंने किसी दूसरे देश से खरीदे गये रक्षा उपकरण का वहां जाकर पूजन किया हो। राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान में बैठ कर उड़ान भी भरी इसलिए यह उपलब्धि भी उनके नाम ही रहेगी कि राफेल लड़ाकू विमान में रक्षा मंत्री के रूप में सबसे पहले राजनाथ सिंह ही बैठे थे। अब राजनाथ सिंह ने जोधपुर एयरबेस पर हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड से उड़ान भरी। उड़ान भरने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी उड़ान बहुत ही आरामदायक थी।

इसे भी पढ़ें: विजयादशमी पर ही मिले थे राफेल विमान, अब LCH मिलने से भारतीय वायुसेना की शक्ति में हुआ महाइजाफा

हम आपको बता दें कि सोमवार को भारतीय वायुसेना ने देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल कर लिया। इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी क्योंकि यह बहुपयोगी हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है। जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी की उपस्थिति में चार हेलीकॉप्टरों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया गया।

हम आपको यह भी बता दें कि रक्षा मंत्री लगातार सीमाई इलाकों का दौरा करते रहते हैं। अभी हाल ही में वह तेजपुर में थे जहां जवानों के साथ उन्होंने काफी समय बिताया। उनके साथ खाना खाया और चाय पी तथा उनके गाने को भी सुना।

- नीरज कुमार दुबे 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़