Rajnath Singh ने द्रास युद्ध स्मारक पर करगिल के नायकों को श्रद्धांजलि दी

Rajnath Singh
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर अवैध कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए एक भीषण जवाबी हमला किया था। करगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत के जश्न के तौर पर मनाया जाता है।

द्रास। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को यहां करगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1999 के युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सिंह ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर अवैध कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए एक भीषण जवाबी हमला किया था। करगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत के जश्न के तौर पर मनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई आज

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़