Rajnath Singh बांग्लादेश उच्चायोग गये, खालिदा जिया के लिए शोक संदेश लिखा

Rajnath Singh
ANI

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद मुस्लिम जगत में दूसरी महिला प्रधानमंत्री, जिया ने दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश उच्चायोग गये और उन्होंने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। ‘एक्स’ पर उच्चायोग पहुंचने की एक तस्वीर साझा करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘मैं नयी दिल्ली में बांग्लादेश के उच्चायोग गया था। मैंने पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं।’’

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं जिया का मंगलवार को ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 साल की थीं। बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद मुस्लिम जगत में दूसरी महिला प्रधानमंत्री, जिया ने दशकों तक देश की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए रखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़