Rajouri Terror Killing: महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना, बोलीं- वे कश्मीरियों को बदनाम करते हैं

Mehbooba Mufti
ANI
अंकित सिंह । Jan 4 2023 3:39PM

राजौरी आतंकी हमले पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं क्योंकि वे अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक नैरेटिव चलाते हैं और कश्मीरियों को बदनाम करते हैं।

राजौरी में हाल में ही आतंकी घटना को लेकर जम्मू कश्मीर की राजनीति गर्म है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से भाजपा और केंद्र की सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर कई बड़े आरोप लगा दिए हैं। राजौरी आतंकी हमले पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी को फायदा तब होता है जब कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जाते हैं क्योंकि वे अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक नैरेटिव चलाते हैं और कश्मीरियों को बदनाम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कि यह घटना क्यों हुई इस सवाल की कोई जवाबदेही नहीं है?

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir में हुआ आतंकी हमले में मारे गए लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, हजारों लोगों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

महबूबा मुफ्ती ने दावा किया कि इलाके के लोगों ने बताया कि उन्होंने आतंकी गतिविधियों की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि राजौरी में भी लोगों ने शिकायत की कि इसके लिए सेना जिम्मेदार है। सेना ने कहा कि वे जांच करेंगे, रिपोर्ट कहां है? पीडीपी प्रमुख ने कहा कि लद्दाख भी हमारा हिस्सा है अगर वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है तो अच्छा है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए कोई समिति नहीं बनाई फिर लद्दाख में उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन का नाटक क्यों?

इसे भी पढ़ें: Rajouri Terror Attack ने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद समाप्त होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोली

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों ने 14 घंटों के अंदर एक ही स्थान पर दूसरी बार हमला किया। सोमवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये। अधिकारियों के मुताबिक, डांगरी गांव में हुए विस्फोट में सानवी शर्मा (7) और विहान कुमार शर्मा (4) की मौत हो गई। इसी गांव में आतंकवादियों ने रविवार शाम गोलीबारी की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट प्रीतम लाल नाम के व्यक्ति के घर के पास हुआ, जो रविवार शाम हुए आतंकी हमले के पीड़ित हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़