मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार एल मुरुगन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन

Rajyasabha seat mp
सुयश भट्ट । Sep 21 2021 1:43PM

नामांकन भरने के बाद राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर एल मुरुगन ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। मुरगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद जो उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजा।

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्यसभा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने मंगलवार को राज्यसभा के लिए नामंकन भर दिया है। नामांकन भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी विधायक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी ने मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किया अपना उम्मीदवार 

आपको बता दें कि नामांकन भरने के बाद राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर एल मुरुगन ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। मुरगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद जो उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजा। मैं बहुत खुश हूं जिस तरह से मेरा कार्यकर्ताओं ने राजधानी पहुंचने पर स्वागत किया।

नामांकन फॉर्म भरने से पहले राज्य सभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन पार्टी के कार्यालय भी पहुंचे। मुरुगन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे थे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री भूपेंद्र सिंह, इंदर सिंह परमार, प्रभुराम चौधरी, समेत कई विधायक पार्टी कार्याय पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:उमा भारती ने अपने वायरल वीडियो पर दी सफाई, ट्वीट कर टैग किया बीजेपी और पीएम मोदी को 

एल मुरुगन के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी भोपाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर एल मुरुगन की अगवानी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग,भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़